समय दें भारतीय भाषाओं के लिये

भारतीय भाषाओं के लिये
कृष्णने गोवर्धन उठाया तो गोप-गोपियोंने लाठीका टेक दिया - रामने सेतू बाँधा तो गिलहरीने हाथ बँटाया। आप भी हिंदी व भारतीय भाषाओंके लिये योगदान दें। इन्स्क्रिप्ट कीबोर्ड लेआउट सीखें। यह कक्षा पहली के पाठानुरूप (अआइई, कखगघचछजझ...) चलता है और उतनाही सरल है। फिर आप आटवीं फेल, अंग्रेजी न जाननेवाले बच्चोंको भी पाँच मिनटमें संगणक-टंकन सिखाकर उनकी दुआएँ बटोरिये।

Saturday, May 8, 2010

Diary 15 डायरी 15 y

डायरी 15 WCD 2001 4/4
(women achievers 1947-2000)
1. फेंगाड्या 23,27,25,29,33,37,59,72,49, 47,73,70,56,57
2. सयानी मैना रानी
3. चील की चाल
4. कौवों की समाजिकता
5. गरुड का बचाव
6. भारद्बाज को लूटना
7. एक मेहमान अचानक
8. ना हो पिंजरा
9. कीटक - गान
----------------------------------------

No comments:

Post a Comment